रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नगर के देवनगर चौराहे पर एआरटीओ ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को नगर के देवनगर चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक किया। चौराहे से बिना सीट बैल्ट, बिना हैलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को रोककर उन्हें माला पहनाई गई। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया कि यातायात नियमों का पालन करने से जान जाने का जोखिम कम से कम होता है। आप जब घर से निकलते हैं तो आपके वापस घर लौटने पर आपके परिवार के सदस्य आपका इंतजार करते हैं। यातायात नियम आपकी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं। इसलिए आप यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। इससे न सिर्फ आप स्वयं को बचा सकते हैं बल्कि सड़क पर दूसरों के लिए भी खतरा पैदा नहीं करेंगे। आप यह सोचकर चलें कि घर पर कोई आपका इंतजार कर रहा है। कोहरे में वाहन अधिक गति पर न चलाएं और सामने वाहन आने पर लो बीम लाइट का प्रयोग करें। साथ ही नशे का सेवन कर कदापि वाहन न चलाएं। इतना ही नहीं भारत को भी विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जरूरी है कि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हों और इन आंकड़ों को कम करने में आप ही मदद कर सकते हैं।

