रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सुढार सालाबाद गांव में आयोजित रामकथा के चौथे दिन श्रीराम जन्म की कथा का वर्णन किया गया। इस दौरान उपस्थित भक्तों ने भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी का जयघोष किया।
सुढ़ार सालाबाद गांव में कारस देव मंदिर प्रांगण में साप्ताहिक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे दिन कथा वाचक पंडित संजय पांडेय माधवपुर ने भक्तों को श्रीराम जन्म की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि रावण का चारों ओर आतंक था। ऋषि मुनि यज्ञ आदि कार्य संपन्न नहीं कर पा रहे थे। जनता त्राहिमाम कर रही थी। हर युग में ऐसे राक्षसों का अंत करने के लिए भगवान प्रकट होते हैं। ऐसे ही काल में राजा दशरथ के यहां कौशल्या के गर्भ से प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ। जैसे ही कथा वाचक ने राम जन्म की कथा सुनाई तो पूरे प्रांगण में उल्लास छा गया। उपस्थित भक्तजन भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी का जयघोष करने लगे। इस मौके पर कल्लू महाराज, जगदीश, विनोद, राहुल, विवेक, पवन कुमार, धर्मेंद्र, लोकेद्र आदि मौजूद रहे।

