अग्निशमन कर्मियों ने सीएचसी में लगे यंत्रों की पड़ताल,, कर्मचारियों को किया जागरूक

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । नवंबर माह में मेडिकल कालेज झांसी में हुए अग्निकांड की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग सतर्कता दिखा रहा है। सोमवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अग्निशामक यंत्रों की पड़ताल की और कर्मचारियों को उनका प्रयोग करना सिखाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित अग्निशमन सतर्कता कार्यक्रम के तहत अग्निशमन केंद्र प्रभारी महेंद्र प्रताप बाजपेयी की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र कई प्रकार के होते हैं, प्रत्येक को रंग कोडिंग और लेबलिंग द्वारा पहचाना जा सकता है। जांच लें कि आप जिस अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने जा रहे हैं वह आग के प्रकार के लिए उपयुक्त है अथवा नहीं। जैसे कि बिजली के उपकरणों से जुड़ी किसी भी आग पर पानी के अग्निशामक यंत्र का उपयोग कभी नहीं किया जाना चाहिए। कहा कि यंत्रों की जांच भी समय समय पर करते रहें। यदि यंत्र एक्सपायर हो गया है तो उसे बदला जाना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय में लगे अग्निशमन उपकरणों की पड़ताल की और कर्मचारियों को फायर सिलेंडर चलाना सिखाया। बताया कि एबीसी सिलेंडर का उपयोग आग लगने पर किया जाता है। सीओ टू फायर सिलेंडर का उपयोग इलेक्ट्रिक समान में जैसे पैनल बोर्ड आदि में किया जाता है। शिविर में चिकित्सालय परिसर में आग को बुझाकर दिखाया गया। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ केडी गुप्ता, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. राजीव दुबे, पीएन शर्मा, नरेंद्र सिंह, हाशिम, अचोस, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment