
Kalpi / jalaun news today । महाकुंभ-2025 प्रयागराज तथा मकर संक्रांति के पर तीर्थ यात्रियों तथा भक्तों की भारी भीड़भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में नगर के अलग-अलग स्थानों में निरीक्षण कर के चेकिंग अभियान चलाकर सतर्कता बरती जा रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, एसडीएम सुशील कुमार सिंह सीओ अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने पुलिस जवानों के साथ यमुना नदी के किनारे बिहारी घाट, ढ़ोडेश्ववर घाट, बाईघाट आदि स्थानों में निरीक्षण कर के चैकिंग अभियान चलाया गया।
विदित हो कि कालपी में मकर संक्रांति के पर्व पर यमुना स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु यमुना में डुबकी लगाने आते हैं, इसी को मद्देनजर रखकर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाल नागेंद्र पाठक, के द्वारा घाटों का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदारों को शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये जरुरी निर्देश दिये।
