सीडीओ व एसीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण,,दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन जनपद के सीडीओ व जिला क्षय अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था व गेट पर जलभराव की समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
सीडीओ राजेंद्र प्रसाद श्रीवास व एसीएमओ देवेंद्र भिटौरिया ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल मरीज भर्ती वार्ड, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। प्रसव उपरांत भर्ती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल के रिकॉर्ड को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में लगाए गए हेल्थ एटीएम मशीन का भी निरीक्षण किया। मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली दवाओं और जांचों के बारे में जानकारी की। जिसमें मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा जो भी दवाएं लिखी गई हैं वह अस्पताल से ही मिली हैं। जांच भी अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में हुई है। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर न मिलने पर उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक केडी गुप्ता को दिए। इसके अलावा मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल के मुख्य गेट पर बारिश के दिनों में जलभराव हो जाता है। इसको लेकर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि नगर पालिका से समन्वय कर गेट पर जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाए। वहीं, अस्पताल के बाबई रोड पर स्थित गेट नंबर दो को न खुलने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी उपरोक्त रोड बना नहीं है। रोड बनने के बाद अस्पताल का गेट नंबर दो भी खुलवा दिया जाएगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. विनोद, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment