रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रविवार की रात अज्ञात चोर उदोतपुरा खकसीस 33 केवी बिजली के लगभग एक किमी दूरी के बिजली का तार काट ले गए। हाईटेंशन लाइन का तार चोरी होने के आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। बिजली के तार चोरी होने की सूचना जेई व एसडीओ ने पुलिस को दी है।
कोंच मार्ग पर उदोतपुरा बिजलीघर से खकसीस के लिए 33 केवी की लाइन निकली हुई है। रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने ग्राम तामां व सुढ़ार के बीच में लगभग एक किमी दूरी की ट्रिपल लाइन (कुल लगभग तीन किमी) 33 केवी की लाइन के तार काट लिए। खेतों से निकली हाईटेंशन लाइन के तार कटने की सूचना मिलने पर जेई रमाकांत वर्मा, एसडीओ राम सुधार ने मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान पता चला कि लगभग 960 मीटर दूरी के लाइन के तीनों तार चोरी हो गए हैं। तारों को निकालने के चक्कर में बिजली के 11 पोल इंसुलेटर क्षतिग्रस्त हो गए।

तामां से सुढ़ार के बीच रामकुमार पचौरी तामां, रामू सुढ़ार व एक अन्य खेत के बीच बिजली के तार चोरी होने से बिजली विभाग की पेट्रोलिंग टीम व मलकपुरा छिरिया सलेमपुर पुलिस चौकी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। चोरों ने ट्रैक्टर की मदद से लगभग एक किमी बिजली की लाइन चोरी कर ली और खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा दिया। इसके बाद भी बिजली विभाग व पुलिस विभाग को भनक तक नहीं लगी। बिजली के तार चोरी होने व पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति रविवार की रात करीब दो बजे से पूरी तरह ठप्प है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। एसडीओ राम सुधार ने बताया कि 33 केवी के बिजली तार चोरी व 11 पोल व इंन्सुलेटर क्षतिग्रस्त होने की शिकायत छिरिया मलकपुरा चौकी पर की गई है।

