रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। डीएम ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया है।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर, शिवप्रताप सिंह, संतराम, रामप्रकाश, श्यामचरन, जितेंद्र सिंह सेंगर, महेंद्र सिंह सेंगर, मानवेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि ने डीएम राजेश पांडेय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनके गांव में कई खेल प्रतिभाएं हैं लेकिन खेल का मैदान न होने से खेल प्रतिभाएं निखरकर सामने नहीं आ पा रही हैं। उनके लिए गांव में खेल का मैदान विकसित किया जाए। इसी प्रकार गांव में व्यायामशाला नहीं है गांव में व्यायामशाला का निर्माण कराया जाए। कई ग्रामीणों के पास जगह की जगह है यदि गांव में बारातघर का निर्माण करा दिया जाए तो उन्हें सुविधा मिलेगी। गांव में अंत्येष्टि स्थल न होने से लोगों को अपने प्रियजनों के अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ता है। ऐसे में गांव में अंत्येष्टि स्थल का भी निर्माण कराया जाए। त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत गांव में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएं। ताकि ग्रामीण सुरक्षित रह सकें। गांव में गोशाला का निर्माण कराया जाए जिससे अन्ना पशुओं से किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके। इसी तरह कुठौंदा बुजुर्ग से हरदोई राजा तक संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। ग्रामीणों ने जनहित में समस्याओं के समाधान की मांग की है। वहीं, डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

