जालौन के इस गांव में चल रही भागवत कथा में भागवताचार्य ने सुनाई ये सुंदर कथा

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सिकरी सरकार समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं के समक्ष की गईं
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में सिकरी सरकार समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचक पंडित सुबोधानंद महाराज ने गणेश वंदना के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा का परमात्मा से मिलन हुआ। कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गई। कहने लगीं, हे कन्हैया! जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद, श्रीकृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर पारीक्षित हेमंत कुमारी, अरविंद सिंह राजावत, सुनीता तोमर, गायत्री, गीता, रामजानकी, पूनम सिकरवार, तन्वी राजावत, राजू राजपूत, पवन राजावत, अर्पित, समर्पित, राघव, राहुल, जितेंद्र सिंह, नितेंद्र सिंह, महेश दिघर्रा, विक्रम सिंह, बबलू राजावत, रमेश दुबे, विष्णु भदौरिया, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment