रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन में अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्रनाथ भारती ने टाउन बिजलीघर का निरीक्षण किया और नगर की बिजली आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही ओटीएस योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना के बारे में प्रेरित करने के निर्देश एसडीओ को दिए।
स्थानीय 132 केवी उपकेंद्र में स्थापित 40 एमवीए के ट्रांसफार्मर के सेंट्रफ्यूजिंग का काम चल रहा है। बिजलीघर में काम होने के चलते नगर में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। बिजली विभाग ने 31 जनवरी से चार फरवरी तक काम होने के कारण अपराह्न दो बजे से सायं छह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने की उपभोक्ताओं को सूचना दी थी। इसके बाद भी बिजली विभाग प्रयासरत है कि उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो और उन्हें अधिक से अधिक बिजली दी जा सके। इसलिए दिए गए समय से भी कम कटौती की जा रही है। बिजलीघर में चल रहे काम का निरीक्षण करने के लिए अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्रनाथ भारती उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बिजलीघर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजलीघर में लगी मशीनों व उनके रखरखाव को देखा। चल रहे कार्य की भी प्रगति देखी और आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि गर्मी के मौसम से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक कर लें। ताकि गर्मी के मौसम में लोड बढ़ने पर दिक्कत कम से कम आए और उपभोक्ताओं को परेशान न होना पड़े। उन्होंने ओटीएस योजना की भी समीक्षा की। एसडीओ ने बताया कि उपकेन्द्रों को 22686 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य मिला था। लेकिन अभी तक 2410 बकाएदारों का पंजीकरण हो सका है। उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता अभियान और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं का योजना में पंजीकरण कराने के निर्देश एसडीओ को दिए। इस मौके पर एसडीओ राम सुधार, जेई नवीन कंजोलिया, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, शशिभूषण भरद्वाज आदि मौजूद रहे।