रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन कोतवाली पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे 5 लोगों को पकड़ लिया है। पकड़े गये आरोपितों के पास 7900 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में हार-जीत का खेल लगातार चल रहा है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है। मुकबिर की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र अपने हमराहियों खुर्शीद आलम, जयचंद, शुभम सिसोदिया की टीम ने नगर के मोहल्ला घुआताल में रज्जन सक्सेना के खाली पड़े प्लाट कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे उमाशंकर कोष्टा, याशीन परवेज उर्फ सानू, विनीत कुमार, लोकेन्द्र कुशवाहा निवासीगण घुवाताल व उमर वर्मा निवासी बालमभट्ट को पकड़ लिया है ।पकड़े गये आरोपितों के पास फड़ पर 6750 रूपए व जामातलाशी में 1150 रूपए, मोबाइल, ताश की गड्डी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।