बुंदेलखंड क्रांति दल के पदाधिकारियो ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन , की यह मांग

आपका अपना पेपर

Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झाँसी में आज बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त नगर निगम झाँसी की अनुपस्थिति मे अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर विद्यालयों पर बढ़ाई गई कूड़ा उठाने की राशि पूर्व की भाति कम करने एवं हाउस टैक्स माफ किए जाने की मांग करते हुये कहा कि विद्यालयों पर लगाया गया कूड़ा उठाने का शुल्क (रू 2400) समाप्त किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश का पालन करते हुए विद्यालयों का हाउस टैक्स माफ किया जाए।

बुंदेलखंड क्रांति दल के पदाधिकारियो ने सौंपा नगर आयुक्त को ज्ञापन , की यह मांग,देखिये पूरी खबर,,

Like & Subscribe & share

Subscribe on YouTube : up news sirf sach


आज दिए गए ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि विद्यालयों से कूड़ा उठाने की राशि रू 240 से बढ़ाकर रू 2400 कर दी गई है, जो अनुचित और अव्यावहारिक है। अधिकांश विद्यालय सामाजिक संस्थानों द्वारा संचालित होते हैं और आयकर मुक्त हैं। विद्यालय हजारों लोगों को रोजगार देकर समाज में योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत 25 प्रतिशत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर सरकार की सहायता करते हैं, जिससे उनकी लाखों रुपए की फीस का नुकसान होता है। विद्यालय विभिन्न सरकारी अभियानों जैसे पल्स पोलियो, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, मतदाता बनाओ अभियान, वृक्षारोपण आदि में समय और धन व्यय कर पूर्ण सहयोग देते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार, प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक मान्यता प्राप्त विद्यालयों से हाउस टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। विद्यालयों से हाउस टैक्स वसूलना सरकार के आदेश की अवहेलना है।

ये रहे मौजूद


प्रतिनिधि मण्डल मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष शेख अरसद, बुन्देलखण्ड छात्र संघ के नगर अध्यक्ष आयुष तिवारी , मो0 रफीक , कालीचरण श्रीवास, अनवार अहमद मंसूरी, जगदीश विश्वकर्मा, नीरज छत्रसाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment