(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / Kalpi news today । जालौन जनपद के कालपी नगर में आलमपुर से भगवान भोलेनाथ नमर्देश्वर महादेव परिवार की नगर भ्रमण पर शोभा यात्रा निकली जो बनखण्डी देवी मन्दिर सहित अनेक मंदिरों में पंहुची वहां से पुनः वापस आयी जिसमें भक्तजनों महिलाओं ने भाग लिया।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी अनुसार कालपी नगर के आलमपुर वाईपास रोड स्थित मन्दिर में शारदी देवी अवस्थी द्वारा शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का कायर्क्रम 5 फरवरी से कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ तथा गुड्डन महाराज के वेद मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई इसके उपरान्त भगवान भोलेनाथ नमर्देश्वर महादेव परिवार की बारात नगर भ्रमण पर निकली जो वनखण्डी देवी मन्दिर पंहुची इसके बाद पचपिण्डा देवी गयी वहां से गणेश मन्दिर पहुंची वहां से दुगार् मंदिर होते हुए पुनः वापस आयी। जयनारायण व सुमित अवस्थी ने बताया कि 7 फरवरी को अखण्ड रामायण पाठ होगा तथा 8 फरवरी शनिवार को भण्डारे के साथ कायर्क्रम का समापन होगा। शोभा यात्रा में प्रमुख रुप से सरमन अवस्थी, आशुतोष मिश्रा, आरएन शुक्ला, राजू पाठक, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सज्जन महाराज, हरिश्चंद्र दीक्षित, सुवोध द्विवेदी भाजपा अध्यक्ष, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, प्रदीप द्विवेदी, प्रीतू सिंह, रानू पाठक व महिलाओं सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

