यमुना पट्टी में अवैध तरीके से मौरम खनन करते दो ट्रेक्टर ट्राली पकड़े,,यह है पूरा मामला

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Jalaun / Kalpi news today । कालपी (जालौन)। यमुना पट्टी में मौरम के अवैध खनन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने खनन के लिए जा रही दो ट्रेक्टर ट्राली को भी पकड़ा है।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर गांव के पास मौरम का अवैध खनन कोई नया नहीं है। लेकिन यह गांव 2015 में सुखिर्यों मे उस समय आया था जब अवैध खनन की प्रतिस्पर्धा में गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से खुलेआम खनन बन्द हो गया था पर गाँव व क्षेत्र के दबंग मौका पाकर अपना काम करते रहते हैं लेकिन कुछ दिनों से यहां पर खनन होने की सूचना आ रही थी हालाकि प्रशासन इन सूचनाओं को झुठलाता रहता था लेकिन गत माह खनन की प्रतिस्पर्धा में गांव में मारपीट भी हुई थी और मामला पुलिस तक भी आया था जिससे लग रहा था कि यह कारोबार अब बन्द हो जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ और गुरूवार को अवैध खनन होने की तस्वीर किसी ने ट्वीटर पर डाल दी थी। मामला ऊपर तक गया तो प्रशासन सक्रिय हो गया और आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने मौरम भरकर लौट रहे दो ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस को देख ट्राली खालीकर भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उक्त ट्रेक्टर ट्राली को पकड़कर कब्जे में ले लिया है।

For news or Advertisement : 9415795867

Leave a Comment