जेपीएल T 20 मैच में इन टीमो के बीच हुआ मुकाबला,, विजेता को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । झांसी क्रिकेट क्लब और जमुना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए जेपीएल टी 20 मैच में जमुना क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मैच एक विकेट से जीत लिया।
जालौन प्रीमियर लीग (जेपीएल) का दूसरा सीजन छत्रसाल मैदान पर चल रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का मैच झांसी क्रिकेट क्लब और जमुना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें जमुना क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर झांसी क्रिकेट क्लब को 126 रनों का लक्ष्य दिया। मैच में चारू सोनकर ने 41 गेंद में 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और पांच चौके जमाए। सोएब अली ने 16 गेंद में 18 रन और वेद शर्मा ने 15 गेंदों में 15 रन बनाए। झांसी क्रिकेट क्लब की ओर से तनिश शर्मा ने 33 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। हिमांशु ने 29 गेंद में 29 रन और राहुल कुशवाहा ने 22 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलकर मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में बल्लेबाजों ने नियंत्रण खो दिया और एक एक करके अपने विकेट देते गए। झांसी क्रिकेट क्लब ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खो दिए। संयोजक गौरीश द्विवेदी ने बताया कि दूसरे दिन का मैच एक विकेट से जमुना क्रिकेट एकेडमी ने जीता है। शनिवार को तारिक इलेवन लखनऊ व स्टेडियम झांसी के बीच पहला मैच सुबह नौ बजे से होगा जबकि दूसरा मैच दोपहर एक बजे से बीएसएस कॉलेज उरई व दतिया मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।

Leave a Comment