जालौन में सातवीं बार भव्य तरीके से निकली चुनरी यात्रा,,देवी गीतों से गूंज उठा क्षेत्र

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में प्रतिवर्ष चुनरी व कलश यात्रा निकाली जाती है। सातवीं बार मां नव दुर्गा नगर सेवा समिति द्वारा निाकली गई 151 मीटर लंबी चुनरी व 351 भव्य कलश यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा। जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कामांक्षा देवी मंदिर पहाड़पुरा पहुंची। भंडारे के साथ यात्रा का समापन हुआ। साथ ही जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया।
नगर से पिछले सात वर्षों से लगातार चुनरी व कलश यात्रा निकाली जा रही है। गुप्त नवरात्र के समापन पर नगर में 151 मीटर लंबी चुनरी व 351 कलश यात्रा निकाली गई। पुष्पेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह दिखा। बड़ी माता मंदिर से शुरू हुई चुनरी व कलश यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरूष भक्त पहुंचे। डीजे पर बज रहे देवी गीतों की ध्वनि पर भक्त थिरकते हुए और जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। बड़ी माता, छोटी माता, काली माता मंदिर से देवनगर चौराहे होकर यात्रा कामांक्षा माता मंदिर पहाड़पुरा के लिए चली गई।

151 मीटर लंबी चुनरी जिस मार्ग से निकली उसी मार्ग पर यातायात बंद हो गया और लोग मां के जयकारे लगाने लगे। यात्रा का जालौन सेवा समिति के संस्थापक रामराजा निरंजन व अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा र्ने टीम के साथ स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन, चेयरमैन नेहा मित्तल, पुनीत मित्तल, राजा सिंह सेंगर गधेला, विजय वर्मा, जालौन सेवा समिति अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा, धीरज बाथम, डॉ. बृजेंद्र द्विवेदी, अभय सिंह राजावत, लक्ष्मीकांत शाक्य, पप्पू चौहान, सरला दोहरे, वाचस्पति मिश्रा, महेंद्र पाटकार, डॉ. आलोक गुर्जर, रामजी पोरवाल, विपुल दीक्षित, डॉ. रंजना द्विवेदी, ऊषा गुप्ता, अध्यक्ष पुष्पेंद सिंह यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संदीप अग्रवाल, श्यामजी गुप्ता, शेखर कुशवाहा, सीतोष गुप्ता, मोनू गुप्ता, बालमुकुंद चौरसिया, मनीष धूसर, हरि विश्नोई, जीतू गुप्ता, दीपू पोरवाल, गोपाल विश्नोई, शिवम गुप्ता, राहुल साहू, श्याम विश्नोई, पुनीत गुप्ता, विजय राठौर, रामजी गुप्ता, अनिल गुप्ता, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे अपनी पुलिस टीम के साथ डटे रहे।

Leave a Comment