रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today : जालौन क्षेत्र में गर्मी के मौसम में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को मुख्य अभियंता झांसी महेंद्र सिंह ने बिजलीघर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और संतोष व्यक्त किया।
बिजली विभाग द्वारा अनुरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गर्मी से पूर्व बिजलीघर की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कराया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को मुख्य अभियंता झांसी महेंद्र सिंह ने उरई मार्ग स्थिति 33/11 केवी बिजलीघर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजलीघर की साफ सफाई को देखा। साफ सफाई के साथ ही ट्रांसफार्मर से निकली केबिल, ट्रांसफार्मरों का रखरखाव, उसके ऑयल का तापमान, तापमान बनाए रखने के लिए कूलर आदि की व्यवस्था को परखा। बिजलीघर में ट्रांसफार्मर के लगे फ्यूज को बारीकी से देखा। बिजलीघर निरीक्षण कर उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीओ राम सुधार, जेई नवीन कंजोलिया, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी, शशिभूषण भरद्वाज के साथ बैठक कर ओटीएस योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान योजना का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को दिलाने और राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बिजलीघर व उपखंड अधिकारी कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखकर वह संतुष्ट नजर आए।

