पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपाईयों ने अर्पित किए श्रदासुमन,, लिया यह प्रण

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में भाजपाइयों ने भारतीय राजनीति में राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रवर्तक और उद्घोषक रहे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 56वीं पुण्यतिथि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा को माला पहनाई और उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौराहे पर स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भाजपाइयों ने उनकी पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिध पुनीत मित्तल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी ने आजीवन राष्ट्र सेवा का व्रत लेकर विकसित राष्ट्र बनाने में पूरे देश में भ्रमण कर राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया। उनकी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं था। स्वदेशी के प्रति उनकी निष्ठा अटूट थी। पूर्व नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत ने कहा कि उन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से जन चेतना को जगाया और दैनिक स्वदेश, साप्ताहिक पांचजन्य और मासिक राष्ट्रधर्म को प्रकशित कर नवयुवकों में राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया। ऐसे ओजस्वी, तपस्वी, मनस्वी महापुरुष के अधूरे कार्यों और उनके सपनों को साकार करने वाला संकल्प लेने की आवश्यकता है। राजीव मिश्रा ने कहा कि अंत्योदय का नारा देने वाले दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि अगर हम एकता चाहते हैं, तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा, जो हिंदू राष्ट्रवाद है और भारतीय संस्कृति हिन्दू संस्कृति है। उनका कहना था कि भारत की जड़ों से जुड़ी राजनीति, अर्थनीति और समाज नीति ही देश के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखती है। कोई भी देश अपनी जड़ों से कटकर विकास नहीं कर सका है। इस मौके पर पप्पू चौहान, कुंवर सिंह यादव, अन्नू शर्मा, पवन अग्रवाल, धीरज साहू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment