रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में एमएल कांवेंट के छात्र ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.47 फीसदी अंक पाकर वि़द्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार के साथ ही परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।
हाल ही में जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम धंतौली के रहने वाले किसान अनिस्द्ध सिंह के बेटा विश्वनाथ सिंह नगर के एमएल कांवेंट स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है। साथ ही वह जेईई की तैयारी कर रहा था। जेईई मेन के घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में विश्वनाथ ने उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 99.47 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। पिता अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि बेटे को स्कूल के दिनों से ही फिजिक्स और मैथ्य में काफी दिलचस्पी थी। ऐसे में उसने 10वीं के बाद तय कर लिया था कि उसे इंजीनियरिंग ही करनी है। मां रानी देवी ने बताया कि विश्वनाथ की सफलता न सिर्फ उसकी सफलता है बल्कि पूरे परिवार की सफलता है। फिलहाल विश्वनाथ जेईई के रिजल्ट से खुश हैं। लेकिन अभी वे अपने 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर फोकस करना चाहते हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही उनका टारगेट है जेईई एडवांस परीक्षा। कहा कि सिलेबस के बाहर कुछ भी पढ़ने की जरूरत नहीं है। शिक्षक जैसा कहते हैं उसी अनुसार से अपनी तैयारी करें। वह दूसरों की गलतियों को दोहराने के बजाय उनसे सीखने में विश्वास रखते हैं। विद्यालय के छात्र की इस सफलता पर निदेशक गौरव गुप्ता व विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

