रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व काशीपुरा संपर्क मार्ग बनाए जाने के बाद सड़क कई स्थानों पर उखड़ गई है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
जालौन बाबई से काशीपुरा संपर्क मार्ग पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में विशेष मरम्मत के अंतर्गत पीसी व सील कोट से नवीनीकरण का कार्य कराया गया था। जिसकी कुल लंबाई 2.850 किमी थी। यह सड़क मरम्मत के कुछ समय बाद ही उखड़ने लगी थी। मरम्मत के बाद सड़क उखड़ने से कई स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने इस मार्ग के मरम्मत की मांग आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से की थी। जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एक ने शिकायतकर्ता को अवगत कराया है यह मार्ग अभी डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में है। इसके लिए ठेकेदार को क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही मार्ग का निर्माण करा दिया जाएगा।

