जेपीएल में हुई इन दो टीमों में भिड़ंत,, फाइनल कल

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन में चल रहे जेपीएल सीजन दो का दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रधान इलेवन व जमुना देवी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें प्रधान इलेवन ने जमुना देवी क्रिकेट क्लब को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को फाइनल मैच प्रधान इलेवन व रायबरेली क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
छत्रसाल मैदान पर आयोजित जालौन प्रीमियर लीग सीजन दो का दूसरा सेमीफाइनल मैच प्रधान इलेवन व जमुना देवी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रधान इलेवन टीम ने बल्लेबाज सुधांसु चंसौलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए। इसके अलावा पारस कुमार ने 26 गेंदों में 37 रन व करन तोमर ने 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 162 रनों तक पहुंचाया।

जबाव में खेलने उतरी जमुना देवी क्रिकेट क्लब की टीम के ओपनर बल्लेबाज हर्षित सिंह ने 31 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज टीम को बड़ा स्कोर देने में सफल नहीं हो सका। खलील उद्दीन 19 और चारू सोनकर 18 रन बनाकर आउट हुए। अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। निर्धारित 20 ओवर में टीम के सभी बल्लेबाज 112 रन बनाकर आउट हो गए और प्रधान इलेवन ने मैच 50 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। संयोजक गौरीश द्विवेदी ने बताया कि फाइनल मैच पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी रायबरेली क्रिकेट क्लब और प्रधान इलेवन के बीच दिनांक 16 फरवरी दिन रविवार को छत्रसाल मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Comment