रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में हो रहे जेपीएल सीजन दो का फाइनल मुकाबला प्रधान इलेवन और रायबरेली क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में रायबरेली क्रिकेट क्लब ने दूसरी बार जेपीएल का खिताब अपने नाम किया।
रविवार को जालौन प्रीमियर लीग सीजन दो का फाइनल मुकाबला गतवर्ष की विजेता टीम रायबरेली क्रिकेट क्लब और उपविजेता प्रधान इलेवन के बीच हुआ। दोनों ही टीमें लीग मैचों और सेमीफानल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल तक पहुंची थीं। मुकाबले में रायबरेली क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और प्रधान इलेवन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम के बल्लेबाज सुधांशु चौरसिया ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 41 गेंदों में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 80 रनों की पारी खेली। अमन यादव ने 28 गेंदों में 31 रन और हिमांशु ने 19 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम का स्कोर छह विकेट पर 160 रनों तक पहुंचाया। रायबरेली की ओर से वैभव सिंह ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में आठ रन देकर चार विकेट चटकाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी रायबरेली की टीम ओपनर बल्लेबाज विकास कुमार नौ रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यह रायबरेली के लिए झटका रहा। एक समय रायबरेली की टीम मैच को हारती हुई लग रही थी। लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने दबाव पाया और टीम का स्कोर एक दो रनों से बनाए रखा। लेकिन अंतिम तीन ओवरों में बल्लेबाज खुलकर खेले। रायबरेली की ओर जीत के हीरो आदित्य सिंह रहे। जिन्होंने 41 गेंदों में चार छकें और दो चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली।

इसके अलावा मोहंम्मद उमर ने 20 गेंद में 40 रन और वैभव सिंह 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। मैन ऑॅफ द मैच वैभव सिंह को चुना गया। मैच में कमेंटेटर की भूमिका धीरज बाथम व सोनू चौहान ने निभाई। बता दें रायबरेली की टीम ने जेपीएल का पहला सीजन भी जीता था। यह उनकी दूसरी जीत थी। विजेता टीम को पालिकाध्यक्ष पुनीत मित्तल, संयोजक गौरीश द्विवेदी, प्रयोजक डॉ. हरेंद्र सिंह ने ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रामशरण विश्वकर्मा, यश पटेल, प्रेमकुमार गुप्ता, जाकिर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

