माँ बेटी के साथ मारपीट का आरोप,यह बताई वजह,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में चोरी हुए मोबाइल के बारे में पूछने पर मां बेटी के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर धमकी देने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी शबाना ने पुलिस को बताया कि लगभग एक सप्ताह पूर्व उसका मोबाइल चोरी हो गया था। काफी तलाश करने के बाद भी मोबाइल का कहीं पता नहीं चला। तब उसने तोपखाना निवासी चांदबाबू से मोबाइल के बारे में पूछतांछ की। मोबाइल के बारे में पूछने पर चांदबाबू के साथ उनका बेटा और पत्नी उत्तेजित हो गए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने की कोशिश कर रही बेटी के साथ भी मारपीट कर धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment