रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रास्ते में बकरी बांधने को लेकर हुए विवाद में पति व सास को मारपीट कर घायल कर देने की महिला ने कोतवाली में की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम सिकरीराजा निवासी अनीता पत्नी रामप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनके गांव कें ही गुड्डी, छोटे, रामकुमारी, रामप्रसाद आदि अपनी बकरियां आम रास्ते पर बांध देते हैं। जिससे वहां से निकलने में दिक्कत होती है। उनकी सास भानवती खेत पर हरी मटर लेने के लिए गई थीं। रविवार की शाम सास हरी मटर काटकर खेत से वापस घर लौट रही थीं। रास्ते में बंधी बकरियों को लेकर सास को निकलने में दिक्कत हुई तो उन्होंने बकरियां हटाने के लिए कहा। जिस पर उपरोक्त सभी सास के साथ गाली, गलौज व मारपीट करने लगे। जब पति रामप्रकाश को पता चला तो वह मां को बचाने के लिए गए। लेकिन उन लोगों ने पति के साथ भी मारपीट की। इसी दौरान उन लोगों ने सड़क पर पड़ा पत्थर सास को मार दिया। जिसमें सास गंभीर रूप से घायल हो गईं। मारपीट के बाद उन्होंने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
