बाइक सवार जीजा साले को मारी अज्ञात कार ने टक्कर,,घायल,,मामला दर्ज,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शादी समारोह से वापस घर लौट रहे युवक की बाइक में अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा साले घायल हो गए। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्यामदी निवासी राहुल ने पुलिस को बताया कि बीती 19 फरवरी को उनका भाई पवन व जीजा सोनू निवासी राजपुरा बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए उरई गेस्ट हाउस गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर वह दोनों करीब 12 बजे वापस घर लौट रहे थे। घर लौटते समय जालौन नहर के पास अज्ञात कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई व जीजा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें उच्च संस्थन रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment