
Maharajganj news today । उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद से एक ऐसी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे । महाराजगंज जनपद के नौतनवा में एक दूल्हा शादी वाले दिन अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया। जब इस बात की जानकारी लड़की वालों को हुई तो वहां कोहराम मच गया क्योंकि गेस्ट हाउस में तैयारियां पूरी हो चुकी थी और लोग बरात का इंतजार कर रहे थे। जब इस बात की जानकारी दुल्हन को हुई तो वह बीमार पड़ गई उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज जनपद के नौतनवा की रहने वाली एक युवती की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरैया पंडितपुर के रहने वाले अशरफ के साथ तय हुई थी। बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाली शादी के लिए राहुल नगर में स्थित मैरिज हॉल में शादी की तैयारी चल रही थी और सभी बारात आने का इंतजार कर रहे थे ।

इसी बीच दूल्हे के प्रेमिका के साथ भाग जाने की खबर पहुंचने पर हड़कंप मच गया। इस संबंध में लड़के के परिवार वालों ने बताया कि अशरफ घर से कुछ काम पर जाने की बात कह कर निकाला था और फिर वह वापस नहीं आया बल्कि उसने फोन करके बताया कि वह शादी नहीं करेगा और अपनी प्रेमिका के साथ जा रहा है इस बात को सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। वही लड़की के परिजनों का कहना है कि शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी हम सब बरात आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अचानक दूल्हे की मां ने फोन करके उन्हें इस संबंध में बताया लड़की के परिजनों का कहना है कि उनका जो खर्चा हुआ है वह उन्हें वापस मिलना चाहिए।
पुलिस ने कही यह बात
इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है अभी तक किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नही कराई है।
