
Meerut news today । उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में एन्टी करप्शन की टीम ने आयुष विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है। दोनों पर आरोप है कि आयुर्वेद क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी इसकी शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
CO ने दी जानकारी
मेरठ यूनिट के डिप्टी एसपी इरफान नासिर खान ने बताया कि एक शिकायत मिली थी कि क्षेत्रीय आयुष कार्यालय में तैनात लिपिक शिवकुमार पुंडीर और चपरासी सुरेश ने आयुर्वेद क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। इस शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
