रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रंजिश के चलते महिला के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी प्रगति ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही प्रेमकुमार उससे रंजिश मानता है। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करता रहता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोमवार की शाम वह घर के बाहर काम कर रही थी। तभी प्रेमकुमार वहां आया और उसके साथ गाली, गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
सट्टे की पर्ची लिखते एक अरेस्ट,,
जालौन। सट्टे की पर्ची लिख रहे युवक को चौकी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने युवक के पास से 660 रुपये नकद बरामद किए।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला तोपखाना में एक युवक 10 रुपये लगाने पर 900 रुपये मिलने का लालच देते हुए सट्टे के नंबर लिख रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सट्टे के नंबर लिख रहे सादाब हुसैन निवासी तोपखाना को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के पास से 660 रुपये नकद, डायरी, पेन और सट्टे के नंबर लिखी हुई पर्चियां बरामद कीं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
