शनिधाम मन्दिर में हो रही रामकथा में कथाचार्य ने सुनाया ये प्रसंग,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के शनिधाम मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय रामकथा के दसवें दिन रावण वध के बाद श्रीराम के अयोध्या आगमन के प्रसंग का वर्णन कथा वाचक गुरू प्रसाद ने किया।
गूढ़ा न्यामतपुर स्थित शनिधाम मंदिर में चल रही 11 दिवसीय श्रीराम कथा के दसवें दिन का आयोजन अत्यंत भव्य और भक्तिमय माहौल में हुआ। कथा वाचक गुरु प्रसाद जी ने रावण वध के बाद श्रीराम के लंका विजय, माता सीता के पुनर्मिलन और अयोध्या वापसी का मार्मिक वर्णन किया। कहा कि भगवान श्रीराम ने रावण वध के बाद विभीषण को लंका का राजा घोषित किया और लंका को पुनः धर्ममय राज्य बनाने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने यह शिक्षा दी कि धर्म और सत्य की विजय निश्चित होती है। श्रीराम ने समुद्र पार कर अयोध्या लौटने की तैयारी की। इस प्रसंग में कथा वाचक ने पुष्पक विमान के अद्भुत वर्णन को विस्तार से बताया, जिससे भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। जब श्रीराम अयोध्या पहुंचे, तब भरत प्रेमपूर्वक उनका स्वागत करने के लिए खड़ाऊं लेकर खड़े थे। यह दृश्य सुनकर श्रद्धालु भावुक हो उठे और पूरा मंदिर परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इस मौके पर पंडित बृजेश तिवारी अनुपम, राहुल, अनुराग, विनोद, जगमोहन, रामकेश, सुनिधि, एश्वर्य, दीपिका, साधना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment