रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में लगभग एक पखवारे पूर्व गैस एजेंसी में हुई लगभग साढ़े नौ लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं हालांकि पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछतांछ कर रही है लेकिन अभी तक चोर का पता नहीं चल सका है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार बीती 23 फरवरी की रात कोतवाली क्षेत्र में लौना रोड पर जालौन इंडेन गैस एजेंसी पर सिलिंडर की बिक्री के 9,43,420 रुपये रखे थे रविवार होने के चलते रुपये बैंक में जमा नहीं किए गए थे। रात करीब दो बजे चोर ऑफिस के पीछे से छत पर चढ़ गए और जीने से नीचे ऑफिस में उतर गए चोरों ने जीने और सेफ के लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपये चोरी कर लिए। सीसीटीवी कैमरे में जीने से उतरकर एक व्यक्ति सेफ वाले कमरे में जाते हुए दिखा है। अगले दिन ऑफिस खुलने पर एजेंसी संचालक प्रभुदयाल भाटिया को चोरी की जानकारी हुई। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई। चोरी की घटना के बाद सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह, समेत फोरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की। चोरी के बाद से ही पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही है कुछ संदिग्धों से भी पूछतांछ की गई लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।
कोतवाल ने कहा जल्द होगा खुलासा
इस बाबत कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमों के साथ ही साइबर टीम भी चोरी के खुलासे में लगी हैं। मामले में प्रगति हो रही है, जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
