मातम में बदली होली की खुशी : कार में जिंदा जल गए दो युवक,, होली मनाकर लौट रहे थे घर

आपका अपना पेपर

Muzaffarnagar news today। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक बहुत ही दुख भारी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार होली मना कर कार से लौट रहे तीन दोस्तों की कार अचानक पेड़ से टकरा गई इनमें वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने एक को तो बचा लिया जबकि दो युवक कार में जिंदा जल गए । होली की खुशी मातम में बदलने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनके पैरों तली जमीन खिसक गई और घर में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों सबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस का कहना है कि कार में सीएनजी लगी होने की वजह से आग लगी जिसमें दो युवक जलकर मौत की आगोश में समा गए।

होली मना कर घर लौट रहे थे

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के सीकरी गांव के रहने वाले राजीव और मैनपाल अपने एक अन्य साथी के साथ में होली मनाने के लिए गए हुए थे । बताया जा रहा है कि वहां से तीनों दोस्त वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार पेड़ से टकरा गई । अचानक हुई इस घटना के बाद जब तक कार सवार तीनों संभल पाते तब तक कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने कार से एक युवक को तो बचा लिया जबकि राजीव और मैनपाल की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने कही यह बात

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि कार में सीएनजी लगी हुई थी इस बजह से कार में आग लग गई पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

गांव में पसरा सन्नाटा

मुजफ्फरनगर के सीकरी गांव में जब एक साथ दो युवकों की एक्सिडेंट में हुई मौत की जानकारी पहुंची तो होली की खुशी मातम में बदल गई और पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।

Leave a Comment