घनी आबादी में शराब की दुकान खुलने से भड़की महिलाओं ने दुकान से निकाल फेंकी शराब,लगाया ये आरोप

Jhansi news today। उत्तर प्रदेश के झाँसी जनपद में महिलाओं ने शराब की दुकान का न केवल विरोध किया बल्कि वहाँ पहुँचकर दुकान में रखी शराब को बाहर फेंक दें। महिलाओं का आरोप है कि घनी आबादी में शराब की दुकान खुलने से यहाँ पर शराबी उत्पात मचाते हैं इसको बन्द कराने को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई मगर कोई मदद नहीं मिली इसके चलते महिलाओं ने यह कदम उठाया है।

दतिया गेट पर स्थित है दुकान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झाँसी कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट के पास एक शराब की दुकान पर आज क्षेत्रीय महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और दुकान में रखी शराब की बोतल व कार्टून को बाहर फेंक दिया।

महिलाओं ने लगाया ये आरोप

इस सम्बंध में महिलाओं ने आरोप लगाया कि घनी आबादी में शराब की दुकान खुलवा दी गई और यहाँ पर आने वाले लोग पीने के बाद हंगामा करते हैं और वहाँ से गुजर रही महिलाओं पर फब्तियां भी कसते है और घरों में टांक झांक करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस समय महिलाएं हंगामा कर रही थीं उस समय स्थानीय पुलिस होली खेल रही थी।

आप पत्रकार हैं तो हम बनेंगे आपकी आवाज : 9415795867

Leave a Comment