रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी एक पक्ष के रामप्रकाश ने दूसरे पक्ष के भगवान सिंह के खिलाफ लड़ाई झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। रंजिश के चलते रविवार की सुबह एक पक्ष के रामप्रकाश, प्रदीप कुमार व अजय का दूसरे पक्ष के भगवान सिंह व अमित के बीच विवाद होने लगा। दोनों पक्ष पुरानी रंजिश को लेकर गाली, गलौज करने लगे और उनके बीच हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बाइक का पहले तोड़ा शीशा,, उलाहने पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने की कार्यवाही
जालौन। बाइक का शीशा तोड़ने और उलाहना देने पर गाली, गलौज कर मारपीट व धमकी देने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर उसकी बाइक खड़ी थी। उनके गांव के ही राजकुमार वहां से निकले और धक्का देकर उनकी बाइक का शीशा तोड़ दिया। शीशा तोड़ने के बाद वह वहां से चले गए। जब उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने उलाहना दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।