रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर गाली, गलौज व मारपीट के मामलों में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हथेरी निवासी वंदना ने पुलिस को बताया कि उसका भाई गांव में जा रहा था तभी रास्ते में गांव का ही नीरज कुमार उसे मिल गया। आरोप है कि नीरज ने भाई को जबरन रास्ते में रोककर उसके साथ गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट करने लगा शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह धमकी देकर भाग गया। उधर, रूरा मल्लू गांव निवासी रामू ने पुलिस को बताया कि वीर सिंह ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर दी। वहीं, मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी रफीक व खर्रा निवासी धर्मेंद्र मोहल्ले में आने जाने वाले लोगों के साथ गाली, गलौज व अभद्रता कर रहे थे। समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।