रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने को लेकर वादी के साथ मारपीट व गाली गलौज करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी रतन कुमारी के साथ गांव के ही आशीष व अमित ने गाली गलौज व मारपीट कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। उधर, उदोतपुरा निवासी उमाशंकर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गांव के ही बृजकिशोर ने रंगबाजी को लेकर गाली, गलौज और मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। दोनों ही मामलों में आरोपी रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज थे और वादी पर दबाव बना रहे थे। रतन कुमारी और उमाशंकर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।