रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में दुकान के सामने से तेज रफ्तार बाइक निकालने से मना करने पर बाइक सवारों ने दुकानदार के साथ मारपीट की दी थी। रिपोर्ट करने पर समझौते का दबाव बनाते हुए दोबारा से मारपीट कर दी। पीड़ित दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा खुर्द निवासी सुल्तान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी गांव में परचून की दुकान है। उसकी दुकान के बाहर संकरे रास्ते पर गांव के ही आनंद व अशोक कुमार अपनी बाइक लेकर तेज रफ्तार से निकलते हैं। जिसके चलते दुकान पर आने वाले ग्राहकों को खतरा बना रहता है। जब उसने दुकान के सामने से तेज रफ्तार में वाहन निकालने से मना किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज दोनों व्यक्ति उसकी दुकान पर आ गए और समझौता का दबाव बनाने लगे। जब उसने इंकार किया तो फिर से मारपीट कर दी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।