रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में पंडित लक्ष्मण प्रसाद पचौरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षा के अंतिम दिवस पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए छायादार और फलदार पेड़ पौधे लगाए और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदारियां ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार स्वामी और निदेशक सुरेश बाबू शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की। कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रखने से प्रकृति भी स्वस्थ रहती है। मौसम और ऋतुएं समय पर बदलती हैं। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने का हम सबका कर्तवय है। पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का भी संकल्प लें। इस मौके पर यशवर्धन पचौरी, निखिल राठौर, धर्मेंद्र कुमार, हर्ष, राजहर्षित, कृष्णा, राज, साक्षी पाठक, अदिति राजावत, शिवांगी, अनुष्का, संजय सक्सेना, प्रदीप कुमार यादव, शिवकुमार याज्ञिक, गीता भदौरिया, प्रतीक्षा गोस्वामी, दीक्षा गोस्वामी, आकांक्षा, मदन सिंह, उम्मेद सिंह, सरोज आदि मौजूद रहे।