
Shahjahanpur News Today । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में आज एक बहुत ही हृदयविदारक घटना मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था जिसकी बजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जनपद के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में रहने वाले राजीव ने अपने चार बच्चों 13 साल की बेटी स्मृति 9 साल की बेटी कीर्ति 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की गला रेत कर पहले तो हत्या की और बाद में उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस सनसनी खेत वारदात की जानकारी लोगों को आज सुबह तब हुई जब दरवाजा नहीं खुला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी ने कही यह बात
रोजा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया, “थाना रोजा क्षेत्र के एक गांव में सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने किसी मानसिक परेशानी में अपने 4 बच्चों की हत्या कर दी और स्वयं फांसी लगा ली। पुलिस मौके पर मौजूद है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
1 thought on “ह्रदयविदारक घटना : चार बच्चों की हत्या करने के बाद फंदे से लटका पिता,,जांच में जुटी पुलिस”
Vừa tai sunwin về điện thoại và đã chiến ngay 3 ván. App nhẹ, không bị giật lag gì cả, rất tiện khi chơi mọi lúc mọi nơi!