नरही बाज़ार के तत्वाधान में होली मिलन के अवसर पर आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवियों ने व्यापारियों को जमकर गुदगुदाया और हंसाया, व्यापारियों ने जमकर ठहाके लगाये

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, नरही बाज़ार” के तत्वाधान में सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज,नरही प्रांगण में “होली मिलन समारोह “एवं “हास्य कवि सम्मेलन :आयोजित हुआ।
इस समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई तथा कार्यक्रम में राजधानी की विभिन्न बाजारों के पदाधिकारियो एवं नरही बाजार के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
व्यापारियों ने फूलों की होली भी खेली
मशहूर कवि विख्यात मिश्रा के संचालन में हास्य कवि सम्मेलन शुरू हुआ कवि सम्मेलन में कवियों ने उपस्थित व्यापारियों को जमकर गुदगुदाया और हंसाया ,व्यापारियों ने जमकर ठहाके लगाए

कवि चंदन तिवारी रुद्र ने अपनी कविता में पढ़ा
स्वार्थ या फिर राष्ट्र में चुनना पड़े तो
सबसे ऊपर अपना प्यारा देश रखना
मिश्रिख सीतापुर से आए कवि जगजीवन मिश्रा ने सुनाया
आज की ही तरह हर हसी रात हो,
हर घड़ी हर जगह प्रेम बरसात हो,
दो बदन मिलते देखे हैं हमने कई,
दो दिलों को मिला लो तो क्या बात हो
लखनऊ की ख्याति प्राप्त श्रृंगार की कवित्री व्याख्या मिश्रा ने श्रंगार रस की कविता सुनाई
रंगों ने छेड़ दी है फिर नई तकरार होली में
हमारा नाम भी बदनाम है हर बार होली में
यहां फागुन ने फिर से प्यार के खोले खजाने हैं
नहीं चलता किसी का भी कोई इनकार होली में
कवि उत्कर्ष उत्तम ने सुनाया:-
संग संग रहूंगा तेरे सदाचार की तरह ।
खाने में रहूंगा तेरे अचार की तरह ।।
सरकार की तरह तू चाहे जितना बदल ले;
पर मैं भी संग रहूंगा भ्रष्टाचार की तरह ।।
कवि अनुभव अज्ञानी ने सुनाया
ठीक दिखने में हथौड़ी मगर कील रही है
वह मेरे कमरे की पूरी रील रही है
बीबी को ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया
अब घर के सदस्यों की भौहें छील रही है
मशहूर कवि विख्यात मिश्रा ने सुनाया।
सदियां करेंगी याद,भारती के नाहर को,
अमर सुभाष बलिदानी को नमन है..
ओज के कवि कमल आग्नेय ने सुनाया:-
चन्द्रयान से आगे बढ़ अब सूर्ययान का भारत है।
सबसे आँख मिलाने वाला स्वाभिमान का भारत है।
विश्वगुरू की शरण में सबको आना ही होगा क्योंकि,
समस्याओं की दुनिया है,पर समाधान का भारत है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा घमंड की सत्ता के विरोध में सत्य की जीत का संदेश देता है ,होली का त्यौहार, उन्होंने सभी उपस्थित व्यापारियों को होली की बधाई भी दी
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल,नरही बाजार के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह बबुआ, महामंत्री संजय अग्रवाल, संगठन मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत किया
कार्यक्रम में नरही बाजार के उपाध्यक्ष अश्विनी मिश्रा , अजय कुमार अग्रवाल ,अतुल कुमार जायसवाल, संदीप गुप्ता, राज बहादुर गुप्ता ,अनिल कुमार पाल, रमेश गुप्ता ,मनोज बेलानी, महेश जायसवाल, मोहम्मद परवेज ,मुहम्मद फरीद, संजय साहू ,नीरज बेलानी, सनी फराज, प्रमोद गुप्ता ,दिनेश कुमार सोनकर, बतुल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नरही बाजार के व्यापारी परिवार सहित शामिल हुए
तथा इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मो.अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चड्ढा, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर महामंत्री मोहित कपूर, राजीव शुक्ला ,आशीष गुप्ता ,अमित अग्रवाल सर्वेश मिश्रा ,मोहम्मद आदिल,सहित नगर एवं प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

“व्यापारी-रत्न सम्मान”
से सम्मानित होने वाले व्यापारी
1.प्रकाश मोहन भार्गव
2.अजय प्रताप सिंह
3.अनिल कुमार अग्रवाल
4.संजय अग्रवाल
5.अश्विनी मिश्रा
6.अभिषेक केसवानी
- रमेश गुप्ता
- सुभाष श्रीवास्तव
- आजाद सरवन अग्रवाल
- संदीप गुप्ता