जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ,,सम्बोधन में कही यह बात

जिला पंचायत अध्यक्ष ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्ट आशुतोष शर्मा

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Orai / Jalaun news today । जालौन जनपद में मंगलवार को प्रथम चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। उरई स्थित जिला पुरुष चिकित्सालय प्रांगण से जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने आमजन से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दस्तक अभियान में सक्रिय सहयोग दें।
इस मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 30 अप्रैल 2025 तक और दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बीमारियों की रोकथाम व उपचार की जानकारी देंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन.डी. शर्मा ने जनता से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास सफाई बनाए रखें, गंदा पानी जमा न होने दें और यदि किसी को बुखार के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराएं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष उरई प्रतिनिधि विजय चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आनंद उपाध्याय, डा. एन.के. वर्मा, डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. ए.पी. वर्मा, डा. अरविन्द भूषण (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डा. देवेन्द्र कुमार भिटौरिया (जिला क्षय रोग अधिकारी), चन्द्रशेखर (जिला मलेरिया अधिकारी), उत्तम प्रकाश (जिला प्रशासनिक अधिकारी), डा. नरेश वर्मा (चेयरमैन रेडकास सोसाइटी) और राम अचल कुरील (अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई) सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी एवं कमर्चारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment