रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र के बाबई मार्ग पर ग्राम हरदोई राजा के पास बिल्डिंग मैटेरियल का सामान लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गया। घायल बाइक सवार को सीएचसी से उच्च संस्थन रेफर किया गया।
बुधवार की दोपहर एक ट्रैक्टर और ट्राली में बिल्डिंग मैटेरियल का सामान लादकर एक ट्रैक्टर जालौन से बाबई की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाबई की ओर से बाइक लेकर विनोद (31) पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम बिरहरा थाना सिरसा कलार जालौन की ओर जा रहा था। जब वह हरदोई राजा गांव के पास पहुंचे तभी साइड देने के चक्कर में दोनों वाहनों का संतुलन बिगड़ गया। एक ओर जहां ट्रैक्टर समेत ट्राली सड़क किनारे पलट गई। तो बाइक लेकर निकल रहा विनोद भी ट्रॉली की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह व एसआई ओंकार सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्राली के नीचे दबे बाइक चालक को बाहर निकाला एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी पहुचंाया। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया।