
Jhansi news today। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झांसी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने नवरात्र पर पीरियड आने से दुःखी होकर जहर खा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार झांसी कोतवाली क्षेत्र के पन्नालाल गोला कुआं के रहने वाले मुकेश सोनी की पत्नी प्रियांशी नवरात्र में व्रत रखने को लेकर काफी उत्साहित थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी दिनों से नवरात्र के व्रत को लेकर तैयारी कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवरात्र शुरू होने के दिन ही प्रियांशी के पीरियड शुरू हो गए इस बात को लेकर वह काफी दुःखी हो गई और इसी से आहत होकर उसने जहर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में पति ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में उसकी हालत में सुधार होने के बाद पति उसे वापस घर ले आया जहां उसकी हालत फिर बिगड़ गई इस पर पति उसे अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद उसके दो बच्चों समेत अन्य लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
