जालौन में पहली बार हुआ रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज,इन टीमों के बीच हुई भिड़ंत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में रात्रिकालीन जालौन ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन मैच पंडोखर इलेवन व गढ़गुवां इलेवन के बीच खेला। जिसमें पंडोखर इलेवन ने पांच विकेट से मैच जीत लिया।
नगर में पहली बार रात्रिकालीन अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ श्रीबाराहीं देवी मेला मैदान पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि जपीएल के बाद रात्रिकालीन टूर्नामेंट होना निश्चित ही नगर के लोगों के लिए गर्व की बात है। खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद के लिए वह तैयार हैं। साथ ही उन्होंने आयोजक सोनू चौहान और धर्मेंद्र को इस आयोजन के लिए सराहना की। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल स्टेडियम बनाए जाने पर विचार किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने भी नगर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गढ़गुवां इलेवन ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और पंडोखर की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पंडोखर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 126 रन बनाए। छोटू मड़ोरा ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में खेलने उतरी गढ़गुवां इलेवन की टीम 10 ओवर में आठ विकेट ,खोकर 80 रन ही बना सकी। गढ़गुवां की ओर से सर्वाधिक 30 रनों की पारी शिवम सेंगर ने खेली। छोटू मड़ोरा को मैन ऑफ द मैन चुना गया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभिनव सिंह राजावत, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजा सिंह सेंगर गेधला, धर्मेंद्र सिंह सेंगर, सोनू चौहान, गौरीश द्विवेदी, संतोष यादव, फरीद, सरबर मेंबर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment