रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में आयोजित जालौन ट्रॉफी टी-10 रात्रिकालीन टूर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबले हुए पहला मुकाबला महाराज एकादश और परवेज इलेवन के बीच हुआ। जिसमें महाराज एकादश ने परवेज इलेवन को 104 रनों से हराया। दूसरे मुकाबले में पवन इलेवन ने ड्रीम इलेवन को 10 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
रात्रिकालीन जालौन ट्रॉफी टी-10 मुकाबले में रविवार की रात पहला मुकाबला महाराज एकादश और परवेज इलेवन के बीच हुआ। महाराज एकदश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। महाराज इलेवन की ओर से खेलने उतरे प्रदीप ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए टर्नामेंट का पहला शतक लगाया और नाबाद 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और चार चौके जमाए। उनका साथ दे रहे कृष्णा ने भी 22 गेंदों में अर्द्धशतक जमाते हुए 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी में पांच छक्के और 4 चौके जमाए। टीम ने बिना कोई विेकेट गंवाए निर्धारित 10 ओवर में 15 अतिरिक्त रनों की मदद से 186 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी परवेज इलेवन की टीम की ओर से अंकुर श्रीवास्तव ने 16 गेंदों में 26 रन और कल्लू ने 11 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सकी। मैच में महाराज एकादश ने परवेज इलेवन को 104 रनों से हराकर मैच को अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज प्रदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उधर, दूसरा मैच ड्रीम इलेवन और पवन इलेवन के बीच हुआ। जिसमें ड्रीम इलेवन 32 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम निर्धारित 10 ओवर भी नहीं खेल सकी। जबाव में खेलने उतरी पवन इलेवन की टीम ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
