रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में नगर पालिका की दुकान को शिकमी किराएदारी पर देकर शराब का ठेका खुलवाने का विरोध करते हुए नगर के लोगों ने नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपकर शिकमी किराएदारी पर दी गई शराब की दुकान को बंद कराए जाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र निवासी विजय विश्वकर्मा, राजू, श्यामू विश्वकर्मा, नदीम खान, समीउल्ला, वसीम, हमीदउल्ला, रितिक याज्ञिक, विवेक, जमाल खां आदि ने नगर पालिका ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर पालिका परिषद की नगर में बस स्टैंड पर दुकानें बनी हुई है। नगर पालिका की दुकानों में लोग दुकान खोलकर अपना परिवार चला रहे हैं। नगर पालिका परिषद के नियमानुसार कोई भी नगर पालिका की दुकान का दुकानदार अपनी दुकान किसी अन्य दुकानदार को किराए पर नहीं उठा सकता है। नगर पालिका के नियमों की अनदेखी करते हुए गांधी स्मारक के पास स्थित नगर पालिका परिषद की दुकान के किरायेदार ने अपनी दुकान को शिकमी किराएदारी पर उठा दिया। जिससे वह कुछ न करे और उसे अच्छी आमदनी हो सके। उन्होंने नियम विरूद्ध शिकमी किराएदारी पर दी गई दुकान में खोले गए शराब के ठेके को बंद कराने की मांग ईओ से की है।