चरखारी भाजपा विधायक ने किया क्रय विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण,, गायब मिले प्रभारी ,लगाई फटकार, दिए ये निर्देश

Mahoba news today । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने सरकारी क्रय विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि जिस समय भाजपा विधायक ने वहाँ पर निरीक्षण किया तब केंद्र प्रभारी महोबा में थे।

प्रभारी को फोन लगाकर लोकेशन लेते विधायक

इस बात की जानकारी तब हुई जब निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक ने प्रभारी को फोन लगाकर उनकी लोकेशन पता करी तब उन्होंने खुद को महोबा में होना बताया इस पर भाजपा विधायक ने उन्हें फटकार लगाते हुए किसानों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

किसानों ने लगाया ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसानों ने क्रय विक्रय केंद्र प्रभारी पर किसानों को नजर अंदाज कर व्यापारियों से माल खरीदने का आरोप लगाया था। यह बात जब चरखारी से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत को पता चली तो उन्होंने क्रय विक्रय केंद्र पहुंच कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

Subscribe on YouTube : up news sirf sach

इसके बाद उन्होंने वही रहते हुए जब क्रय विक्रय केंद्र प्रभारी को फोन लगाकर उनकी लोकेशन पता करी तब प्रभारी ने खुद को महोबा में होने की बात कही। इस पर स्थानीय विधायक ने उन्हें फटकार लगाते हुए किसानों का माल खरीदने और उनको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए यह निर्देश जारी किए।

Subscribe on YouTube : वीर बुंदेलखंड

Leave a Comment