लखनऊ में अचानक बदला मौसम ने मिजाज,, लोगो को मिली भीषण गर्मी से राहत,,

Lucknow news today । पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से परेशान यूपी की राजधानी लखनऊ वालों को बुधवार की सुबह तड़के से गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह तड़के से ही लखनऊ में मौसम ने अचानक करवट ली है और बारिश शुरू हो गई है । लगभग 4:00 बजे से रिमझिम शुरू हुई यह बरसात 11:00 बजे भी बदस्तूर जारी है । अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन से लखनऊ वासियों को गर्मी से निजात मिली है।

भीषण गर्मी से त्रस्त थे लोग

बता दे आपको अप्रैल माह के शुरू होते ही राजधानी लखनऊ में सूर्य देवता अपना काफी प्रचंड रूप धारण किए हुए थे और सुबह से ही तेज धूप की वजह से लोग बाहर जाने में सोच विचार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौसम विभाग भी लगातार उत्तर भारत में हीट वेव की चेतावनी जारी कर रहा था और लोगों से सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकालने की सलाई भी दे रहा था । आज हुई इस बारिश में एक और जहां लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है तो वही मौसम भी ठंडा हो गया है और लोग अब यहां अच्छा महसूस भी कर रहे हैं

सुबह से जारी है रिमझिम बारिश

बता दे आपको राजधानी लखनऊ में आज सुबह तड़के से रिमझिम बारिश शुरू हुई है जो अभी तक जारी है और कभी-कभी बादल भी गरजते हैं और बारिश थोड़ा अपनी रफ्तार तेज करती है बाद में स्लो हो जाती है कुल मिलाकर मौसम यहां पर काफी सुहावना हो गया है और लोग अब ठंडक महसूस भी कर रहे हैं।

Leave a Comment