रात्रिकालीन जालौन ट्रॉफी : इस टीम ने मारी बाजी,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के बाराहीं देवी मेला मैदान पर आयोजित रात्रिकालीन जालौन ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में जालौन स्ट्राइकर्स ने बाबा बाबा श्याम को सात विकेट से हराया। दूसरा मैच में महाराज इलेवन और जालौन राइडर्स के बीच हुआ। जिसमें जालौन राइडर्स ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
जालौन ट्रॉफी के बुधवार की रात में आयोजित हुआ पहला मैच बाबा श्याम और जालौन स्टाइकर्स के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाबा श्याम की टीम के सलामी बल्लेबाज श्यामू राज ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। उन्होंने 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके बाद कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए योगदान नहीं दे सका। कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। पूरी टीम 9.5 ओवर में 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दूसरी पारी में खेलने उतरे जालौन स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज अकरम हसन पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे। सोएब मलिक ने भी 11 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। टीम की ओर से जैद मंसूरी ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और पांच छक्कों व चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए। उनके बनाए रनों के चलते टीम ने 5.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया और सात विकेट से जीत दर्ज कर ली। जैद मंसूरी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से नवाजा गया। उधर, दूसरा मैच महाराज इलेवन और जालौन राइडर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी महाराज इलेवन टीम के बल्लेबाज पंकज यादव ने 32, प्रदीप ने 27 और अभय यादव ने 13 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 97 रनों तक पहुंचाया। जबाव में खेलने उतरी जालौन राइडर्स टीम के बल्लेबाज प्रियांशु कुमार, ने 15 गेंदों में 37, विक्का ने 19, आदिल खान ने 16 और समीर खान ने 13 रनों की पारी खेलकर टीम को छह विकेट से जीत दिला ली।

Leave a Comment