रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दस्तक अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। जिसमे लोगों को जागरूक करते हुए घर आने वाली टीम को सही जानकारी देने की अपील की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, नगर अध्यक्ष अभिनय राजावत, पूर्व नगर अध्यक्ष अभय प्रताप राजावत, संजू खत्री एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कपिल देव गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम जानकारी एकत्र करेगी, अतः लोग अपने घर आने वाली टीम को परिवार के सदस्यों में बुखार, जुकाम, खांसी, कुपोषण, क्षयरोग (टीबी), फाइलेरिया आदि की सही जानकारी दें ताकि समय रहते उपचार एवं रोकथाम की उचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने बताया कि टीमों द्वारा मच्छरों की अधिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जाएगी ताकि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों को नियंत्रित किया जा सके। डॉ. सहन बिहारी गुप्ता ने कहा कि नागरिकों को नियमित रूप से कूलर का पानी बदलना चाहिए तथा घर और आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने हैंडपंप के पास जलजमाव और गंदगी को बीमारियों का स्रोत बताया और लोगों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता बनाए रखें। बताया कि अभियान के अंतर्गत संपूर्ण नगर में कुल 21 टीमें कार्य करेंगी, जो घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगी एवं आवश्यक जानकारी एकत्र कर लोगों को जागरूक भी करेंगी। इन टीमों में आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कर्मी सम्मिलित हैं। इस मौके पर कुंअर सिंह यादव, सभासद हर्षित श्रीवास्तव, रूपेश साहू, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. राजीव दुबे, अवधेश राजपूत समेत समस्त आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
