युवक ने पेड़ में फंदा लगाकर की आत्महत्या,, विधिक कार्यवाही में जुटी पुलिस,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा निवासी राहुल (28) पुत्र अभिलाख दोहरे गांव दुकान पर बैठता है। बताया जा रहा है कि शाम के समय गांव में सब ठीक ठाक था रात करीब 10 बजे अचानक वह घर से बाहर निकल गया। परिजनों ने सोचा वह किसी काम के चलते गया होगा कुछ देर में वापस आ जाएगा। लेकिन वह रात में ही वीरेंद्र कुमार के खेत में पहुंच गया। जहां उसने नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा डाल लिया और फंदे को गले में लटकाकर फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाद में रस्सी कमजोर होने और वजन अधिक होने के चलते वह टूट गई और शव खेत में ही गिर गया। उधर रात में काफी देर तक जब राहुल घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की। काफी देर तक तलाश करने के बाद उसका शव खेत में मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजीत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment