रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के बाराहीं देवी मेला मैदान पर आयोजित टी-10 टूर्नामेंट की श्रृंखला में गुरूवार की रात पहला मैच पंडोखर-11 व जालौन राइडर्स के बीच हुआ। जिसे जालौन राइडर्स ने सात विकेट से जीत दिया। दूसरा मैच में पंडोखर-11 ने फौजी स्पोर्ट्स को 67 रनों से हराया।
गुरूवार की रात हुए जालौन ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पंडोखर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम के सलामी बल्लेबाज आरवी यादव ने सधी हुई शुरूआत की और टीम की ओर से 14 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 22 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर के बल्लेबाज आशीष श्रीवास दो गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्ल्लेबाजी करने आए छोटू मड़ोरा ने 22 गेंदों में तीन छक्कों और तीन चौकों की मदद से 37 रनों का योगदान दिया। वहीं, पांचवें नंबर के बल्लेबाज आशीष आशू यादव ने भी चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 16 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर निर्धारित 10 ओवर में टीम का स्कोर 112 रनों पर पहुंचाया। दूसरी पारी में खेलने उतरे जालौन राइडर्स के बल्लेबाजों ने मैच की शुरूआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। सलामी बल्लेबाज रिषी ने 18 गेंदें खेलीं। इसमें उन्होंने कुछ दर्शनीय शॉट लगाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने छह छक्कों और दो चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। उनका साथ दे रहे विक्का ने भी उनका अच्छा साथ दिया। उन्होंने 21 गेंदों में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 36 रन बनाए। आदिल खान ने नौ गेंदों में 20 रनों की पारी खेलकर टीम को सात विकेट से जीत दिला दी।
दूसरा मैच फौजी स्पोर्ट्स और पंडोखर इलेवन के बीच हुआ। जिसमें पंडोखर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष धाकर 16 गेंद में 36 रन, आरवी यादव सात गेंद में 23 रन, आशीष आशू यादव 11 गेंद में 19 रन और सौरव सिंह के नौ गेंद में 19 रनों की मदद से निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी फौजी स्पोर्ट्स की टीम के बल्लेबाज हरीओम द्विवेदी ने टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने 18 गेंदें खेलकर 20 रन बनाए। लेकिन उनका साथ र्टीम को कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं दे सका और पूरी टीम 9.4 ओवर में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस मैच में पंडोखर इलेवन ने 67 रनों से जीत दर्ज की।
